Khaleel Ahmed Father never wanted his Son to become Cricketer. Khaleel Ahmed, The Sunrise hyderabad bowler have faced challenges from his father to stop playing cricket and become a doctor in initial days. Khaleel Ahmed is left arm pacer who has represented India U-19 and Delhi Dardevils before.
खलील अहमद इस समय आईपीएल खेल रहे हैं, इससे पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के हिस्सा थे. लेकिन, एक झटके में करोड़पति बनना किसे अच्छा नहीं लगेगा. खलील अहमद के पिता को समझाने में उनके कोच इम्तियाज ने कई बार मदद की. जिसके बाद उन्होंने खलील को कभी खेलने से मना नहीं किया. शायद, इसी का नतीजा है कि वह अंडर-19 क्रिकेट में कदम रखने के बाद दो फ्रेंचाइजियों को ज्वाइन किया. आज खलील अहमद अगर कामयाब है तो इये उनकी जिद और कुछ कर दिखाने का जलवा रहा. उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अपना IPL का डेब्यू मैच खेला.